Home राज्यों से उत्तर प्रदेश पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए मुफ्ती मोहमद खालिद को एनआईए...

पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए मुफ्ती मोहमद खालिद को एनआईए ने छोड़ा दिया

11

झांसी
झांसी में एनआईए व एटीएस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए मुफ्ती मोहमद खालिद को एनआईए ने छोड़ा दिया। वहीं घर में छापेमारी और पूछताछ के लिए हिरासत में ले जाने पर समर्थकों द्वारा धक्का मुक्की कर मुफ्ती को छुड़ाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस सभी टीम पर हमला करने का आरोप है।

विदेशी फंडिंग के मामले में मुफ्ती मोहम्मद खालिद के घर गुरुवार तड़के सुबह एनआईए व एटीएस ने छापामारी की थी। पूछताछ कर जांच में मिले दस्तावेज जब्त कर जांच एजेंसियां खालिद को हिरासत में लेकर जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले वासियों के साथ समर्थकों ने जांच एजेंसी को घेरकर धक्का मुक्की कर खालिद को छुड़ाकर मस्जिद के अंदर ले गई।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं सहित 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि महिलाओं सहित 110 लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।