Home मध्यप्रदेश 33 वर्षीय गुमशुदा महिला को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनो...

33 वर्षीय गुमशुदा महिला को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

16

अनूपपुर

दिनांक 06.11.24 को रामप्रसाद गोड़ निवासी अकुआ द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी 33 वर्षीय पत्नी दिनांक 02.11.24 को घर से निकलने के बाद लापता हो गई है और नही मिल रही है जिस पर थाना कोतवाली में गुम इंसान रिपोर्ट क्रमांक 143/24 पंजीबद्ध किया जाकर तलाश की जा रही थी।

       शनिवार को सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल एवं आरक्षक अमित यादव के द्वारा उक्त गुमशुदा महिला शान्ति गोड़ को ग्राम पिपरिया से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। परिवारजन ने पुलिस को आभार व्यक्त किया है।