Home मध्यप्रदेश खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नृत्य प्रस्तुति की गई

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नृत्य प्रस्तुति की गई

13

खजुराहो
दसवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के तीसरे दिन जहां मंच के माध्यम से दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर द्वारा जनजातीय प्रस्तुतियां, मयूर नृत्य,  तथा बुंदेलखंड अंचल का बधाई और नोरता एवं स्कूली बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ गर्विता जैन (उज्जैन), अभिलाष पटेल और ग्रुप के द्वारा जहां नृत्य प्रस्तुति की गई तो वही प्रसिद्ध श्याम जादूगर ने भी अपनी जादू की छठा मंच पर बिखेरी , बप्पी लहरी गुरुकुल संगीत महाविद्यालय द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई तो वही फिल्मी दुनिया से पधारे कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति प्रदान कर उपस्थित भारी जन समुदाय को रोमांचित किया ।
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में जहां सायं कालीन संस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच के माध्यम से होती हैं तो वहीं सुबह 10:30 बजे से मास्टर क्लास के माध्यम से नवोदित कलाकारों को जाने-माने टीवी सीरियल एवं फिल्म कलाकार अनंग देसाई एवं चित्रा देसाई जी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, इस अवसर पर खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के सक्रिय सदस्य एवं अभिनेता राकेश साहू विशेष तौर पर यहां उपस्थित रहे ।
वहीं दोपहर में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से अनंग देसाई ने कहा कि खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव अन्य फिल्म महोत्सव के कंपैरिजन में काफी सफलतम दिशा की ओर जा रहा है , आपने आयोजन समिति के प्रमुख व सिने अभिनेता राजा बुंदेला की तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित रूप से वह लगातार प्रयासरत हैं कि खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव एक नए मुकाम में पहुंचे, वहीं उन्होंने कहा कि खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण स्थल में अगर फिल्म सिटी का निर्माण होता है तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी इससे न सिर्फ यहां कुछ शूंटिंग्स प्रारंभ होगी बल्कि क्षेत्रीय भाषा बुंदेली फिल्मों का भी काफी विकास और विस्तार होगा ।
वही टपड़ा टॉकीज के माध्यम से अवतार टपरा टॉकीज में वरनाली राय शुक्ला की फिल्म जून प्रदर्शित हुई तथा फिल्म मेकर्स के साथ काफी लंबा डिस्कशन भी फिल्म समाप्ति के बाद हुआ जिसमें अनंग देसाई और चित्रा  देसाई के अतिरिक्त श्री राम बुंदेला, राकेश साहू तथा जगमोहन जोशी तथा बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमी दर्शक भी उपस्थित रहे  ।
प्रतिदिन की भांति आज भी मंच के माध्यम से विभिन्न विभूतियों का सम्मान किया गया जिसमें अभिनेता अनंग देसाई,लेखिका चित्रा देसाई, विजय बहादुर सिंह (पूर्व विधायक एवं मंत्री), सुचिता तिर्की ( ifs पन्ना टाइगर रिजर्व), मरीने बोर्जे, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, बरनाली राय शुक्ला ,भरत कुमार सोनी (एडवोकेट एंड एडवाइजर) तथा समाजसेवी प्रताप सिंह का मंच के माध्यम से सॉल, श्रीपाल एवं प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन रंजीत राय जबलपुर के द्वारा हुआ ।