Home मध्यप्रदेश खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पुरातत्वविद डॉ शिवकांत बाजपेयी सम्मानित

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पुरातत्वविद डॉ शिवकांत बाजपेयी सम्मानित

10

खजुराहो

खजुराहो मे चल रहे 10 अंतरराष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगुभाईपटेल ने खजुराहो क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया की उपस्थिति मे किया! इस शुभ अवसर के  दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पुरातत्वविद डॉ शिवकांत बाजपेयी दीपक , अभिनेता दीपक परासर, मुकेश खन्ना, गायिका संजीवनी को सम्मानित किया गया! महापुरुषो के सोर्य को फिल्म मे दिखाने की बात कही. हजारों वर्ष पुराना खजुराहो के इतिहास से अपने संबोधन का प्रारम्भ किया! पुरातत्वविद डॉ शिवकांत बाजपेयी जो खासकर खजुराहो , पन्ना सहित अन्य जगह से मिलने वाले इतिहासिक तत्वों की पड़ताल मे अपने कार्यो को निरंतरता प्रदान कर रहे! पन्ना जिला सहित आस पास के अन्य जिलों मे लगातार विश्वधरोहर को सुरक्षित करने के प्रयास के साथ हजारों वर्ष से छिपे तथ्यो को उजागर करने मे लगे हुए है! जल्द ही कोई नया अध्याय मध्य प्रदेश ही नही अपितु विश्व के सामने रख सकते है.