Home खेल भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ के बाद ऑस्ट्रेलिया...

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में भी गदर काटा

15

एडिलेड
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में भी गदर काटा। पर्थ टेस्ट में 8 विकेट निकालने वाले बुमराह ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे मैच की पहली पारी में चार विकेट चटकाए। उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में ओपनर उस्मान ख्वाजा (13), मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और कप्तान पैट कमिंस (12) का शिकार किया। बुमराह ने विकेटों का 'घातक चौका' लगाकर मोहम्मद शमी और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा है।

बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 53 पारियों में 125 शिकार कर चुके हैं। भारत के धाकड़ पेसर शमी ने 123 विकेट लिए हैं। उन्होंने 63 पारियों में ऐसा किया। बुमराह से आगे ईशांत शर्मा (130 विकेट) हैं। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (141) दूसरे और पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम (146) शीर्ष पर काबिज हैं।
SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट (पारी)

146 – वसीम अकरम (55)
125 – जसप्रीत बुमराह बुमराह (53)*
120 – मुथैया मुरलीधरन मुरलीधरन (34)

वहीं, बुमराह ने एक साल में भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जहीर खान को पछाड़ दिया है। बुमराह साल 2024 में अभी तक 53 विकेट ले चुके हैं। जहीर ने 2022 में 51 शिकार किए थे। इस फेहरिस्त में टॉप पर पूर्व कप्तान कपिल देव शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 1983 में 75 और 1979 में 74 टेस्ट विकेट झटके। बुमराह मौजूदा साल में 50 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

भारत के लिए एक साल में सबसे अधिक टेस्ट विकेट
75 – कपिल देव (1983)
53 – जसप्रीत बुमराह (2024)*
48 – जसप्रीत बुमराह (2018)

ट्रैविस हेड (140) की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन 337 रन बनाए। भारत की पहली पारी 180 रनों पर सिमटी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 157 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी चार विकेट लिए। नीतीश रेड्डी और आर अश्विन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।