नई दिल्ली
WhatsApp की तरफ से एक नया फीचर पेश किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर पाएंगे। इससे यूजर्स को मैसेज करने और रिसीव करने में आसानी हो जाएगी। मतलब अगर कोई आपको वॉइस मैसेज भेजता है और उसे सुनने की बजाय अंग्रेजी में पढ़ना चाहते हैं, उस वॉइस मैसेज को ऑटोमेटिक तरीके से टेक्सट में कन्वर्ट किया जा सकेगा। बता दें कि WhatsApp लगातार अपने ऐप को अपडेट करता रहता है, जिससे यूजर्स के लिए मैसेजिंग और चैटिंग आसान हो सके।
WhatsApp ने अपने नए फीचर को मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम दिया है, जो खासतौर पर iOS यूजर्स के इस्तेमाल के लिए है। इस नए फीचर में अगर वॉट्सऐप पर कोई मैसेज आता है, तो उसे ऑटोमेटिक तरीके से अंग्रेजी में बदला जा सकेगा। इससे यूजर्स उस वॉइस मैसेज को चैट में ही पढ़ पाएंगे। इस फीचर को वॉट्सऐप की ओर से सेलेक्टेड iOS बीटा टेस्ट के लिए उपलब्ध कराया गया है।
भाषा में बदलने का मिलेगा ऑप्शन
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को जल्द ही यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को WhatsApp अपडेट करना अनिवार्य होगा। इस फीचर के इस्तेमाल पर आपका ट्रांसक्राइब टेक्स्ट मैसेज वॉयस मैसेज में ही दिखता है। यूजर्स WhatsApp की लैंग्वेज को अपनी सुविधा के अनुसार अंग्रेजी में बदल पाएंगे। इसमें यूजर्स को अलग-अलग देश की अंग्रेजी में भी बदलने का ऑप्शन दिया जाएगा।