Home राज्यों से रांची और गिरिडीह में कमर्शियल बिल्डिंग और गोदामों में भीषण आग, करोड़ों...

रांची और गिरिडीह में कमर्शियल बिल्डिंग और गोदामों में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

14

रांची
रांची शहर के मेन रोड से सटे लालजी हीरजी रोड स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। इससे यहां कम से कम 12 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। फायर ब्रिगेड के कई दस्ते आग बुझाने में जुटे हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वहां हार्डवेयर, बैटरी और प्लाई की कई दुकानें हैं। आग से इन दुकानों का करोड़ों का माल जलकर नष्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि आग संभवतः एक दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और इसके बाद इसने तेजी से पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठने लगा। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। दुकानदारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद है। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंचे हैं।

लालजी हिरजी रोड शहर का बेहद व्यस्त इलाका है। यह व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र है, लेकिन रोड संकरी होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझाए जाने के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो पाएगा।

एक अन्य घटना में, गिरिडीह शहर के पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में मंगलवार की आधी रात प्लाईवुड और इलेक्ट्रिक श़ॉप के तीन गोदामों में भीषण आग लगने से करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। गोदाम के अंदर तीन मोटरसाइकिलें और एक एसयूवी कार भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। रात में घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि इसपर काबू पाने में करीब नौ घंटे लग गए। बुधवार सुबह नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया है।