Home छत्तीसगढ़ पार्षद शिवांश जैन ने नशीली एवं अन्य मादक पदार्थ के विक्रय पर...

पार्षद शिवांश जैन ने नशीली एवं अन्य मादक पदार्थ के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने चिरमिरी थाने को सौंपा ज्ञापन

8

चिरमिरी/एमसीबी

कांग्रेस के युवा नेता एवं पार्षद शिवांश जैन ने चिरमिरी क्षेत्र में बिक रहे अवैध कच्ची शराब, नशीली दवाइयां एवं अन्य मादक पदार्थ के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने एवं कार्यवाही करने के लिए थाना चिरमिरी को ज्ञापन सौंपा है।

उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए पार्षद शिवांश जैन ने बताया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से पूरे प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। वही चिरमिरी में मादक पदार्थ, नशीली दवाइयों एवं अवैध शराब के विक्रय से युवाओं का भविष्य खतरे मे पड़ रहा है । इससे घरेलू हिंसा के साथ अपराध बढ़ रहे हैं। इसमें जल्द से जल्द रोक लगे और इनका कारोबार करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

श्री जैन ने आगे बताया कि अगर नशीली पदार्थ और अवैध शराब पर अंकुश नहीं लगा तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

उपरोक्त ज्ञापन देते समय शिवांश जैन के साथ उमा शंकर अलगमकर, नितिन सिंह, इंद्रजीत सिंह छावड़ा, असरफ अली, वीरू खान, शुभम सलूजा, संजय सिदार एवं दिलशाद उपस्थिति रहें।