प्रयागराज। महाशिवरात्रि पर सोमवार को कुंभ मेले में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। यह संख्या मेला प्रशासन के अनुमान से कहीं अधिक है। मेला प्रशासन ने 50-60 लाख श्रद्धालुओँ के गंगा और संगम में स्नान करने की संभावना जताई थी। अब तक कुंभ मेले में 24 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।सूचना विभाग ने मेलाधिकारी विजय किरण आनंद का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शाम 6 बजे तक 1.15 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। 15 जनवरी से 3 मार्च तक कुंभ मेले में स्नान करने वाले लोगों की संख्या 22 करोड़ 95 लाख रही। इस तरह से अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि तक यह संख्या 24 करोड़ से अधिक पहुंच गई। रविवार को कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा था कि मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर मेला प्रशासन संगम क्षेत्र पर खास ध्यान दे रहा है, क्योंकि महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ने से ज्यादा से ज्यादा लोग संगम की ओर आएंगे।मेला डीआईजी केपी सिंह के मुताबिक महाशिवरात्रि का मुहूर्त सोमवार की रात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर लगा और इसे देखते हुए श्रद्धालुओं ने तड़के सुबह से ही स्नान करना आरंभ कर दिया।