Home मनोरंजन अब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी फिल्म बनेगी।

अब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी फिल्म बनेगी।

171

बॉलीवुड डेस्क : 2016 में भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसकी कहानी पर आदित्य धर ने उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म बनाई थी। अब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी फिल्म बनेगी। जिसका जिम्मा संजय लीला भंसाली पर है। संजय यह फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार फिल्म में ए.लिस्टर स्टार्स नजर आ सकते हैं। अब तक रजिस्टर हुए खास टाईटल नाम दर्ज कराने की कड़ी में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में बालाकोट पुलवामा: द डेडली अटैक सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, वॉर रूम ,हिंदुस्तान हमारा है ,पुलवामा द टेरर अटैक विद लव फ्रॉम इंडिया,एटीएस वन मैन शो और हाउ इज द जोश जैसे टाइटल रजिस्टर किए गए हैं।
जॉन ने दिखाया इंटरेस्ट, फिल्म रॉ के ट्रेलर लॉन्च पर जॉन अब्राहम ने विंग कमांडर अभिनंदन की फिल्म में पाकिस्तान का 16 फाइटर प्लेन नष्ट कर भारत सकुशल वापस लौटने की कहानी में काम करने की इच्छ जताई। जॉन ने कहा,अगर कोई उन्हें इस भूमिका के लिए आॅफर करेगा तो वे जरुर काम करेंगे।
यह होगी कहानी , फिल्म और टीवी सीरियल के निमार्ताओं ने अपनी कहानियों में पुलवामा में हुए आतंकी हमले से लेकर बालाकोट की एयर स्ट्राइक के बाद में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान की वापसी तक की कहानी को फिल्मी जामा पहनाने का फैसला किया है।