Home खेल टीम इंडिया के विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव होना एकदम तय, क्योंकि कप्तान...

टीम इंडिया के विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव होना एकदम तय, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होने जा रही है

8

नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एडिलेड में 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया ने आजतक कभी अपने होम ग्राउंड पर कोई डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं गंवाया है, ऐसे में एडिलेड टेस्ट टीम इंडिया के लिए मुश्किलों से भरा हो सकता है। वैसे तो विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव कम देखने को मिलता है, लेकिन टीम इंडिया के विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव होना एकदम तय है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होने जा रही है। रोहित 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे और जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 टीम इंडिया के लिए काफी अहम है और ऐसे में भारतीय टीम इसे जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में अगर भारत को पहुंचना है, तो यहां उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा। एडिलेड टेस्ट में क्या बदलाव हो सकते हैं और रोहित की वापसी के बाद बैटिंग ऑर्डर कैसा होगा, इस पर सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है।

एडेलिड टेस्ट में टीम इंडिया के बदलाव को लेकर गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे लगता है प्लेइंग XI में दो बदलाव तो तय हैं, एक तो रोहित शर्मा और दूसरा शुभमन गिल की प्लेइंग XI में वापसी होगी। मुझे ऐसा लगता है कि बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जहां रोहित शर्मा ओपन करने उतरेंगे केएल राहुल की जगह और शुभमन गिल आएंगे तीसरे नंबर पर। देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं केएल राहुल छठे नंबर पर बैटिंग करने आएंगे।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘और एक बदलाव हो सकता है और मुझे लगता है कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह रविंद्र जडेजा की प्लेइंग XI में वापसी होगी।’ पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था और पहली पारी में अहम 26 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 77 रनों का योगदान दिया था।