Home राज्यों से राजस्थान-जयपुर में REET की एक ही दिन होगी परीक्षा, 15 लाख अभ्यर्थियों...

राजस्थान-जयपुर में REET की एक ही दिन होगी परीक्षा, 15 लाख अभ्यर्थियों को नहीं करना होगा इंतजार

9

जयपुर.

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने REET (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। जयपुर के शिक्षा संकुल में मंगलवार को हुई बैठक में फरवरी 2024 में REET परीक्षा आयोजित करने और दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा हुई।

शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि इस बार REET परीक्षा पूरे प्रदेश में एक ही दिन आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के आवंटन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले या नजदीकी जिलों में ही केंद्र मिले।

तीन महीने में पूरी होगी प्रक्रिया
परीक्षा के आयोजन के बाद तीन महीने में आंसर की और रिजल्ट जारी करने के साथ शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग वर्तमान में रिक्त पदों की संख्या का रिव्यू कर रहा है। पदोन्नति और अन्य प्रक्रियाओं के बाद यह तय होगा कि शिक्षक भर्ती में कितने पदों पर नियुक्ति होगी।

ओएमआर शीट में 5 विकल्प होंगे, नेगेटिव मार्किंग लागू
इस बार REET में अभ्यर्थियों को OMR शीट में चार की जगह पांच विकल्प मिलेंगे। किसी भी सवाल का जवाब न देने या गलत विकल्प चुनने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। यदि कोई अभ्यर्थी 10% से अधिक सवालों में विकल्प नहीं भरता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। OMR शीट पर अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ उसकी फोटो लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

REET का महत्व और इतिहास
REET (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाती है। सफल अभ्यर्थियों को तीन साल के लिए मान्य शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र दिया जाता है। पिछली बार REET परीक्षा 2022 में हुई थी।

15 लाख अभ्यर्थी कर रहे थे इंतजार
रीट परीक्षा के आयोजन में देरी के कारण प्रदेश के 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब परीक्षा की तैयारी शुरू होने से युवाओं में उत्साह है। शिक्षा विभाग की इस पहल से प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।