नई दिल्ली
कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट की घोषणा जनवरी के सेकेंड वीक में जारी कर सकता है। आईआईएम की ओर से नतीजो का एलान आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर किया जाएंगा। रिजल्ट से परीक्षार्थियों के लिए उत्तरकुंजी जारी होनी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैट आंसर-की दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है। हालांकि, एग्जाम की आंसर-की रिलीज होने के संबंध में आधिकारिक कोई सूचना नहीं जारी हुई है, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए नजर बनाएं रखें।
24 नवंबर को आयोजित हुई थी कैट परीक्षा
इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता की ओर से कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को किया गया था। यह एग्जाम देश के 170 शहरों में किया गया था। अब परीक्षार्थियों को उत्तरकुंजी और रिस्पॉस शीट रिलीज होने का इंतजार है, जो जल्द ही जारी हो सकती है। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने क्वैश्चचन की जांच कर सकेंगे। साथ ही अगर किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो ऑब्जेक्शन उठा सकेंगे। उत्तरकुंजी पर आपत्तियां एकत्र करने के बाद संस्थान की ओर से फाइनल आंसर-की और नतीजो का एलान किया जाएगा। रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है फिलहाल संस्थान ने नतीजे की कोई डेट अभी तक नहीं जारी की है।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल iimcat.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध कैट एग्जाम आंसर-की पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।अब उत्तर कुंजी पीडीएफ पेज पर जाएं। लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें। अब कैट उत्तर कुंजी 2024 पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें। बता दें कि कैट परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स देश के विभिन्न इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंस्ट (IIM) संस्थानों में प्रवेश पा सकेंगे। इस एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म 1 अगस्त, 2024 से स्वीकार करना शुरू हुए थे। वहीं, 20 सितंबर, 2024 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। वहीं, 24 नवंबर को एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। इसके बाद अब उम्मीदवार उत्तरकुंजी की राह देख रहे हैं। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।