Home राज्यों से उत्तर प्रदेश यूपी उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है, इस बीच दलित लड़की...

यूपी उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है, इस बीच दलित लड़की की हत्या

8

करहल
यूपी उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इस बीच करहल में वोटिंग के बीच दलित लड़की की हत्या की खबर आई। लड़की की हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता पर लगाया गया है। बीजेपी नेता ने करहल में दलित युवती की हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी के करहल प्रत्याशी अनुजेश प्रताप ने दलित युवती की हत्या का सपा पर आरोप लगाया है।

उन्होंने ऐक्स पर पोस्ट किया है कि गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी हत्या बस इसलिए कर दी क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी। वहीं बीजेपी के हैंडल से पोस्ट किया गया है कि करहल में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी को सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी। उधर,लड़की के घरवालों ने भी आरोप लगाया गया। घरवालों ने कहा कि लड़की ने बीजेपी को वोट करने के लिए कहा था।

दरअसल, करहल थाना क्षेत्र के से गायब दलित युवती का शव बोरी में बंद पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह 8 बजे के लगभग करहल से बरनाहल मार्ग पर सेंगर नदी पुल के निकट झाड़ियों में शव बरामद हुआ। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि भाजपा को वोट देने की बात कहने पर सपा समर्थकों ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंका दिया। कस्बा करहल के मोहल्ला जाटवान निवासी शिशुपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री दुर्गा मंगलवार की दोपहर 12 बजे से गायब है। पुत्री इस बार भाजपा को वोट देना चाहती थी इसलिए पुत्री को सपा समर्थक प्रशांत यादव पुत्र भूपेंद्र यादव निवासी तपा की नगरिया करहल तथा मोहन पुत्र रविंद्र कठेरिया निवासी मोहल्ला कस्सावान डॉक्टर जहीर के अस्पताल के सामने करहल अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। उसकी पुत्री का शव नगला अंती के निकट सेंगर नदी पुल के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहरा मच गया। क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दोनों आरोपियों को लिया गया हिरासत में
एसपी विनोद कुमार भी पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोनों ही आरोपियों को सूचना मिलते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। युवती की मौत कैसे हुई और दुष्कर्म की पुष्टि के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद खुलासा होगा।

बसपा नेताओं ने बंधाया ढांढस, भाजपा प्रत्याशी ने सपा पर बोला हमला
उधर, सूचना पाकर बसपा नेता दीपक पेंटर, जिलाध्यक्ष मनीष सागर, करहल से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अवनीश शाक्य के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने युवती की मां का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया और घटना की निंदा की। कहा कि भाजपा को वोट देने पर युवती की हत्या कर दी गई। बुधवार को करहल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत मतदान चल रहा है, ऐसे में दलित युवती की हत्या से क्षेत्र में सियासत गरमा गई है।