बड़वानी
जनजातीय कार्य विभाग में लेखापाल के पद पर कार्यरत श्री वीरेंद्र चौधरी विगत 1995 से बड़वानी जिले में विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिनमें प्रमुख रूप से सहायक आयुक्त कार्यालय जनजाति कार्य विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं वर्तमान में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़वानी में लेखापाल के पद पर कार्यरत होकर 30 अप्रैल 2023 को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। मंगलवार रात्रि में श्री वीरेंद्र चौधरी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न जिलों में रहने वाले मित्रों एवं बड़वानी जिले में कार्यरत प्राचार्य एवं शिक्षकों को आभार कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था । जिस के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री नीलेश सिंह रघुवंशी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी आशाराम मुजाल्दे द्वारा की गई। कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं विभिन्न कर्मचारी संघ के पदाधिकारी श्री केएस मकवाना, श्री अशोक दोषी, श्री नवीन जैन, श्री मनोज गुप्ता, श्री प्रभाकर न्यूग्रंगे द्वारा भी स्वागत किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सहायक आयुक्त श्री नीलेश सिंह रघुवंशी ने श्री वीरेंद्र चैधरी को एक कर्तव्य परायण कर्मचारी बताते हुए कहा कि श्री चौधरी ट्राइबल विभाग के इनसाइक्लोपीडिया है जब भी नियमों की बात होती है तो चौधरीजी को याद किया जाता है और आज गौतम पैलेस के सभागार में इतनी बड़ी संख्या में व्यक्तियों का एकत्रित होना यहचौधरीजी के संबंधों का ही परिणाम है। कार्यक्रम में प्रोफेसर एस आर्यन शुक्ला द्वारा शाल और श्रीफल से श्री चौधरी का सम्मान किया गया । इसके अतिरिक्त अध्यापक संघ के हेमेंद्र मालवीय, धर्मेंद्र भावसार, शिक्षक संघ से मनोज गुप्ता, भगवान पाटीदार, हेमलता शर्मा, पशुपालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा, जिला कोषालय के कर्मचारियों द्वारा एवं सहायक आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।