Home खेल पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के...

पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारी जमकर कर रही

10

पर्थ
पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) स्टेडियम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी जमकर कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में ही खेला जाना है। WACA स्टेडियम को चारों तरफ से नेट्स से कवर कर दिया गया है और ऐसे में पब्लिक को प्रैक्टिस सेशन देखने को मौका नहीं मिल रहा है। मीडिया के लिए भी प्रैक्टिस सेशन को कवर करना काफी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लोए एमांडा बेली ने विराट और बुमराह की प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में विराट कोहली पेस अटैक का सामना करते नजर आ रहे हैं, वहीं बुमराह ने भी जमकर नेट्स पर गेंदबाजी की है। इस वीडियो में शुभमन गिल और सरफराज खान साथ में बैठे भी दिख रहे हैं।

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है और टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से करीब दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची। टीम इंडिया को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था, जिसके बाद से यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। दरअसल अगर टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उसे यह सीरीज कम से कम 4-0 के अंतर से जीतनी होगी, जिसके बाद वह बाकी किसी टीम के ऊपर निर्भर हुए फाइनल में पहुंच जाएगी।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले फाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन यह सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद से पूरा खेल ही बदल गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टेस्ट सीरीज भी है।