Home मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ नागरिकों को सस्ता...

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ नागरिकों को सस्ता और नि:शुल्क उपचार

4

मंत्री डॉ. चौधरी वन अर्थ-वन हेल्थ एडवांटेज हेल्थ केयर इण्डिया-2023 में हुए शामिल

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ नागरिकों को सस्ता और नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बुधवार को नई दिल्ली में वन अर्थ-वन हेल्थ एडवांटेज हेल्थ केयर इण्डिया के एफआईसीसीआई मेडिकल वेल्यू ट्रेवल अवार्ड-2023 समारोह में कही। अवार्ड समारोह का आयोजन केन्द्र सरकार और एफआईसीसीआई द्वारा किया गया। समारोह में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री सहित देश और अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्थाओं को अवार्डप्रदान किये गये।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि भारत में उपचार की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत में उपचार की सुविधाओं को दूसरे देश के नागरिक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये भारत में स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में भारत एक हब है। देश और मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया का हब बनाना है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने और नागरिकों को उपचार उपलब्ध करवाने के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत निरामयम योजना में देश में सबसे अधिक 3 करोड़ 60 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।