Home राज्यों से बिहार-सीएम नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की विशेष बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी...

बिहार-सीएम नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की विशेष बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

9

पटना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपचुनाव के वोटिंग के बाद मंत्रियों की विशेष बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को होगी। इसके लिए सभी मंत्रियों को कैबिनेट सचिवालय की ओर सूचना भी भेज दी गई है। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार कई महत्वपूर्व प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते है।

कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि 14 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक सुबह साढ़े 11 बजे से होगी। यह बैठक मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी।  इससे पहले 22 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की थी। इसमें पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम को पुनर्निर्माणके साथ-साथ होमगार्ड के जवानों को राहत देने के साथ-साथ कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है।

आज एमओयू साइन करने की अनुमति दी गई है
होमगार्ड के जवानों को बिहार पुलिस के अराजपत्रित कर्मियों की भांति अवकाश के दिनों में काम करने पर मानदेय के अलावे उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही जवानों को 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता प्रदान की गई है। बिहार सरकार ने राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम को पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को लीज पर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए कैबिनेट में आज एमओयू साइन करने की अनुमति दी गई है।