Home मध्यप्रदेश पंडित कुमार गंधर्व समारोह देवास में 28 एवं 29 अप्रैल को

पंडित कुमार गंधर्व समारोह देवास में 28 एवं 29 अप्रैल को

3

देश के प्रख्यात संगीत कलाकार शिरकत करेंगे

भोपाल

प्रख्यात संगीतकार पंडित कुमार गंधर्व के जन्म-शताब्दी वर्ष में 28 एवं 29 अप्रैल को पंडित कुमार गंधर्व संगीत समारोह मल्हार स्मृति मंदिर देवास में मनाया जाएगा। समारोह 28 अप्रैल को सायं 7.30 बजे से शुरू होगा। इसमें देश के विख्यात संगीत कलाकार शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

समारोह के प्रथम दिवस 28 अप्रैल को सुश्री कलापिनी कोमकली, देवास गायन और पंडित श्री अरूण भट्टाचार्य, कोलकाता एवं श्री प्रवीण गोरखिंडी, बेंगलुरू संतूर-बांसुरी की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन 29 अप्रैल को श्री भुवनेश कोमकली, देवास एवं सुश्री सावनी शेंडे गायन प्रस्तुत करेंगे। सभा का समापन पंडित श्री कुशल दास कोलकाता के सितार वादन से होगा। दोनों दिन की संगीत सभाओं में सहयोगी कलाकार के रूप में तबले पर सर्वश्री रामेन्द्र सिंह सोलंकी, अभिजीत बैनर्जी, हितेन्द दीक्षित, पवन सेम तथा हारमोनियम पर श्री अभिनव रवन्दे संगत करेंगे।