भोपाल
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, जहां प्रचार के लिए पहुंच रहे आज भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए अपनी ताकत झोंकेंगे. मध्य प्रदेश को विधानसभा सीट क्रमशः बुधनी और विजयपुर और छत्तीसगढ़ में दक्षिण रायपुर में बुधवार को उपचुनाव होना है.
MP के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट और CG के दक्षिण रायपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज यानी 11 नवंबर को अंतिम दिन है. उपचुनाव के अंतिम दिन दिग्गज नेता कैंपेनिंग करेंगे और पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे.
विजयपुर और बुधनी और दक्षिण रायपुर में प्रचार का अंतिम दिन आज
मध्य प्रदेश के विजयपुर सीट से वन मंत्री रामनिवास रावत BJP से मैदान में हैं, तो उनके सामने कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया गया है. कांग्रेस से विधायक रहे रामनिवास रावत ने बीजेपी से जुड़ने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विजयपुर सीट पर रिक्त हो गया. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद बुधनी सीट रिक्त हो गया. बुधनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल मैदान में हैं.
प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विजयपुर में करेंगें चुनाव प्रचार
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर BJP की कई बड़े नेताओं ने विजयपुर और बुधनी में कैंपेन कर रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस से जीतू पटवारी और सचिन पायलट जैसे नेता विजयुपर में प्रचार किया है. प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर में अलग अलग जगहों पर चुनाव प्रचार में करेंगे.
विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा आमने-सामने हैं, जबकि बुधनी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल आमने-सामने हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बुधनी में अलग-अलग क्षेत्रों में करेंगे प्रचार
वहीं, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी में पहुंचेंगे और बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अलग- अलग जगहों पर जनसभा और कार्यक्रम बैठकों में शामिल होंगे. जबकि बीते रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद बुधनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे और बुधनी मेंअलग अलग जगहों पर प्रचार करते हुए नज़र आए थे.
आज शाम 5 बजे विधानसभा क्षेत्रों में बंद हो जाएंगे चुनाव प्रचार
आगामी 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज 11 नवंबर को चुनाव प्रचार बंद हो गए. आज शाम 5 बजे तक ही सभी राजनीतिक दल चुनाव कैंपेन लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार कर पाएंगे. हालांकि मतदान से पहले एक दिन पहले बिना गाजे-बाजे और लाउडस्पीकर के पार्टी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटरों से मिलकर अपने लिए वोट मांगेंगे.
बीजेपी का पलड़ा भारी
आदर्श नगर निवासी मन्नत धनगर का कहना है कि चुनावी माहौल किसका है अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन जैसे चुनाव के दिन नजदीक आएगा पता चलेगा. यह बीजेपी का वार्ड है लेकिन टक्कर जोरदार रहने वाली है 2-4 दिन में पता चल जाएगा. अभी माहौल ठंडा है चुनाव नजदीक आने पर माहौल गरम होगा. वार्ड में दोनों पार्टी के अन्य नेता प्रचार प्रसार करने आ रहे हैं. सुनील अग्रवाल का कहना है कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी है. यह इलाका बृजमोहन का गढ़ होने की वजह से उसको हरा पाना मुश्किल. इस इलाके में पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बहुत सारे काम करवाए हैं. उनके काम को जनता देख रही है. चाहे सड़क निर्माण की बात हो या गली की चौक चौराहा पर बिजली लाइटिंग की व्यवस्था की बात, सारी सुविधाएं बृजमोहन अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान हुए है. इसी वजह से लोग बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा को पसंद करते हैं और इस बार दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में यहां से बीजेपी की जीत होगी.
8 बार जीत चुके हैं बृजमोहन अग्रवाल
आदर्श नगर दुर्गा पारा निवासी जयसिंग देवांगन का कहना है उपचुनाव के दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के टक्कर के हैं. लेकिन दक्षिण विधानसभा बृजमोहन अग्रवाल का गढ़ है. यहां के वे पूर्व विधायक है. उनकी काट का आज तक कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं आया है. इस बार बीजेपी से सुनील सोनी जरूर चुनावी मैदान में हैं लेकिन क्षेत्र की जनता बृजमोहन अग्रवाल के कहने पर वोट करती है. इसका लाभ सुनील सोनी को मिलेगा. यहां के बच्चे बच्चे बृजमोहन अग्रवाल को जानते हैं. बृजमोहन अग्रवाल यहां से आठ बार चुनाव जीत चुके हैं. इसलिए उनके नाम का यहां माहौल बना हुआ है. कांग्रेस से आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी अच्छा है बाकी जितनी मेहनत करेगा उतना उसको फल मिलेगा. कांग्रेस ने टिकट देने में कोई गलती नहीं की है आकाश शर्मा प्रत्याशी अच्छा है.