Home मध्यप्रदेश नगर घुवारा में DAP खाद की कालाबाज़ारी से ग्रामीण किसान परेशान

नगर घुवारा में DAP खाद की कालाबाज़ारी से ग्रामीण किसान परेशान

12

नगर घुवारा में DAP खाद की कालाबाज़ारी से ग्रामीण किसान परेशान

किसानों को लगातार कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है

घुवारा

DAP खाद की कालाबाजारी का मामला फिर से उभरकर सामने आया है जहां 1500 रुपये में मिलने वाली DAP खाद की बोरी यहां 1800 रुपये तक में बेची जा रही है, जिससे किसानों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

किसानों के लिए DAP खाद एक आवश्यक तत्व है, जिसका उपयोग फसलों की उर्वरकता बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस खाद की महंगी दरों पर बिक्री से किसानों को फसल लागत में बढ़ोतरी और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि किसानों में इस काला बाजारी को लेकर काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि फसल उत्पादन में अत्यधिक लागत लग रही है, और ऐसी कालाबाजारी के चलते उनकी मेहनत पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है।