Home मध्यप्रदेश बाईक रैली के माध्यम से न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ

बाईक रैली के माध्यम से न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ

8

डिंडौरी
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीना आशापुर के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में  04.11.2024 से 09.11.2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्तर पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से विधिक सेवा जागरूकता बाईक रैली के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ नीना आशापुरे प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली का शुभारंभ किया गया। जिसमें पैरालीगल वालेंटियर्स एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल/पैनल अधिवक्ता तथा न्यायालयीन/विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा एनजीओ एवं स्वयसेवी संगठन सम्मिलित होकर बाईक रैली को नगर भम्रण हेतु रवाना किया गया। उक्त बाईक रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः जिला न्यायालय परिसर में समाप्त हुई।

      शुभारंभ कार्यक्रम में प्रथम जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार डांगी, सचिव/जिला न्यायाधीश शिवकुमार कौशल, तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदन सिहं चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उत्कर्षराज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहसीना खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट रिया डेहरिया, यातायात प्रभारी सुभाष उईके, नेहरू युवा केन्द्र आर.पी.कुशवाहा, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैनल लायर्स, पैरालीगल वालेंटियर्स व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।