नई दिल्ली
आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ा। 21 रनों से मिली इस शर्मनाक शिकस्त के बाद आरसीबी के स्टैंडिंग कप्तान विराट कोहली टीम पर खूब बरसे। कोहली ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने केकेआर को जीत सौंप दी और वह हारने के लायक ही थे। बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 ही रन बना पाई। आरसीबी के लिए विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया।
इस हार के बाद विराट कोहली ने कहा 'ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें खेल सौंप दिया। हम हारने के लायक थे। हमने उन्हें जीत सौंपी। हम निश्चित रूप से अच्छा नहीं खेला। अगर आप मैच पर नजर डालें तो हमने अपने मौकों का फायदा नहीं उठाया। हमने कुछ मौके गंवाए जिससे हमें 25-30 रन गंवाने पड़े।'
उन्होंने आगे कहा 'हमने खुद को काफी अच्छे से सेट किया है। हमने उस गेंद को फील्डर के पास मारा जो विकेट लेने लायक नहीं थी। यह स्कोरबोर्ड पर क्या है और उन्हें कैसे हासिल करने के बारे में है। लक्ष्य का पीछा करते समय भी, विकेट गंवाने के बावजूद हम खेल में बने रहने से एक साझेदारी दूर थे। हमें मैच में वापस आने के लिए एक साझेदारी की जरूरत थी। हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है न कि सॉफ्ट प्ले देने की।'
विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कोलकाता ने जेसन रॉय के अर्धशतक और कप्तान नीतिश राणा की 48 रनों की तूफानी पारी के दम पर बोर्ड पर 200 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए विराट कोहली ने जरूर 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, मगर किसी अन्य बल्लेबाज का साथ ना मिलने की वजह से वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। केकेआर ने इस सीजन दूसरी बार आरसीबी को रौंदा है।