मंडला .
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 27 अप्रैल को निवास (देवरीकला) में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन तथा मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय पत्रों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 224 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
भूमिपूजन के अंतर्गत शिक्षा विभाग के 36.81 करोड़ की लागत के सीएम राईज योजनांतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल निवास के भवन का निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के 39.46 करोड़ की लागत के सीएम राईज योजनांतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिछिया के भवन का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 11.07 करोड़ की लागत के संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन नैनपुर का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 7.96 करोड़ की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन निवास का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 1.31 करोड़ की लागत के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन घुघरी का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन, सड़क) के 19.40 करोड़ की लागत के पाठासिहोरा से पिंडरई टोला होते हुए रामदेवरी जिला सीमा (मंडला) तक लंबाई 10.50 कि.मी. का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन, सड़क) के 3.93 करोड़ की लागत के पाठासिहोरा से सुनेहरा मार्ग लंबाई 4.50 कि.मी. का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के 16.55 करोड़ की लागत के देवगांव-कुड़ोपानी मार्ग में बुढ़नेर नदी (संगमघाट) पर पहुंच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के 12.43 करोड़ की लागत के हिरदेनगर-देवगांव मार्ग में मटियारी नदी पर पहुंच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के 4.77 करोड़ की लागत के साल्हेडंडा-निचली मार्ग में बिटियाधार नाला पर पहुंच मार्ग सहित उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, जनजातीय विभाग के 31.36 करोड़ रूपए लागत के सीएम राईज स्कूल चिरईडोंगरी भवन के निर्माण कार्य, जनजातीय विभाग के 29.21 करोड़ रूपए लागत के सीएम राईज स्कूल कालपी भवन के निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 1.48 करोड़ रूपए लागत के जिला चिकित्सालय मेटरनिटी विंग के उन्नयन कार्य शामिल है।
8 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के 2.56 करोड़ की लागत के एचएनएम जिला चिकित्सालय मंडला में 6एफ, 4जी एवं 4एच टाईप भवनों का लोकार्पण करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के 2.07 करोड़ की लागत के घुटास जिला मंडला में सीनियर बालक छात्रावास भवन के निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के 1.38 करोड़ की लागत के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास 100 सीटर, शिक्षा विभाग के 1.38 करोड़ की लागत के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास 100 सीटर, स्कूल शिक्षा विभाग के 1.00 करोड़ की लागत के ग्राम डोंगरमंडला में हायर स्कूल विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। इस प्रकार कुल 224.13 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण होगा।