नई दिल्ली
आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले बुधवार रात नीतिश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर धमाकेदार जीत दर्ज की। आरसीबी को 21 रनों से धूल चटाते हुए केकेआर ने प्वाइंट्स टेबल में ऊपर की ओर एक कदम बढ़ाया है। कोलकाता 8वें से 7वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं इस हार के बावजूद आरसीबी की टीम 5वें नंबर पर बरकरार है। केकेआर की इस जीत से मुंबई इंडियंस को एक पायदान का नुकसान हुआ है, वह 7वें से 8वें पायदान पर खिसक गई है। एमआई और केकेआर के बराबर 6-6 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट की वजह से कोलकाता मुंबई से आगे हैं। बात प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों की करें तो, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर है। वहीं उनके पीछे गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है।
कैसा रहा आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबला?
आरसीबी के स्टैंडिंग कैप्टन विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के अर्धशतक और कप्तान नीतिश राणा की 48 रनों की तूफानी पारी के दम पर केकेआर बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन लगाने में कामयाब रही थी। इस स्कोर का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई। कोलकाता की जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल सहित महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को पवेलियन का रास्ता दिखाया।