Home मध्यप्रदेश इंदौर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार जा घुसी कंटेनर में, एक...

इंदौर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार जा घुसी कंटेनर में, एक छात्र की मौत, पांच घायल

12

इंदौर

अपने दोस्त से मिलने दिल्ली, नोएडा, मुज्जफरपुर से आए युवकों की कार इंदौर-देवास रोड पर एक कंटेनर में जा घुस। छात्र इंदौर से भोपाल की तरफ जा रहे थे। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हादसे में मृत छात्र का नाम धेर्य है, जबकि श्रेयांश सिंह, अभय वर्मा, रोहित पुनिया, मोहित और विनायक सिंह घायल हुए हैै। सभी छात्र वेल्लोर विश्व विद्यालय में बीटेक की पढ़ाई कर रहे है। वे दीपावली त्यौहार पर छुट्टी होने के कारण इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त राज से मिलने आए थे।

दिल्ली से किराए की कार लेकर आए दोस्त राज से मिलने के बाद सोमवार अल सुबह भोपाल जाने के लिए निकलेे थे और एबी रोड पर कार कंटेनर में जा घुसी।आगे की सीट पर बैठे धेर्य की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अभय वर्मा और श्रेयांश की हालत नाजुक हैै। दोनों को वैंटिलेटर पर रखा गया हैै।

पिछले हिस्से में जा घुसी थी कार
कार कंटेनर के पिछले हिस्से में घुस गई थी। कार को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और दरवाजे के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला। पुलिस अफसरों ने घायलों के दोस्त राज को भी मौके पर बुलाया और दोस्तों के परिजनों को सूचना देने के लिए कहा। घायल छात्रों के परिजन भी इंदौर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया हैै। कंटेनर चालक फरार है।