Home राज्यों से बिहार-हाजीपुर में चलती ट्रेन से गिरे युवक के दोनों पैर कटे, फोन...

बिहार-हाजीपुर में चलती ट्रेन से गिरे युवक के दोनों पैर कटे, फोन पर बात करने के चलते बिगड़ा संतुलन

11

हाजीपुर.

छठ महापर्व के लिए हाजीपुर में कपड़े खरीदने जा रहे एक युवक की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब वह पैसेंजर ट्रेन से गिर गया और उसके दोनों पैर कट गए। यह हादसा सोनपुर मंडल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर देसरी स्टेशन के पास हुआ। घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनपुर थानाक्षेत्र के हेरी बाजार निवासी 19 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब कृष्ण कुमार ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर सफर कर रहा था। अचानक उसे उसकी भाभी का फोन आया और फोन निकालते समय संतुलन बिगड़ने से वह चलती ट्रेन से गिर गया। गिरते ही वह ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ युवक को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कृष्ण कुमार को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और बेहतर इलाज के प्रयास किए जा रहे हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि वह छठ पर्व की खरीदारी के लिए हाजीपुर जा रहा था और ट्रेन के पायदान पर सफर कर रहा था। तभी उसकी भाभी का फोन आने पर उसने फोन निकालने की कोशिश की, जिससे संतुलन बिगड़ गया और यह दुर्घटना घट गई। इस हादसे ने छठ महापर्व की खुशी में मातम ला दिया है और परिवार के लोग अब उसकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।