पटना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को नहीं भरने का आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव ने कहा, "मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते स्वास्थ्य विभाग में जो डेढ़ लाख नौकरी थी, उसकी फाइल सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट में आने से रुकवा दी थी। तब मैंने अनुरोध किया था कि स्वास्थ्य विभाग की जो मैंने फाइल तैयार की थी, उसे कैबिनेट में आने दीजिए। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बाद में देखा जाएगा। अब मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि उसे पारित करवाइए। सीएम नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में नौकरी कहां से देंगे, हम पैसा कहां से लाएंगे? जब हम सरकार में भागीदार थे तो नौकरी देने का काम किया।"
राजद नेता ने दावा किया कि पार्टी बिहार में चारों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, "जनता के बीच हम मुद्दों के लेकर जा रहे हैं और हमें भरोसा है कि जनता हमें अपना समर्थन जरूर देगी। मौजूदा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है। चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और हम लोग चारों स्थानों पर चुनाव जीतेंगे।" उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून का राज कायम नहीं है। अपराधियों के बोलबाला है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।
भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसके नेताओं का काम केवल नफरत फैलाना है। समाज में नफरत फैलाकर लोगों को बांटना इसकी राजनीति का हिस्सा है। भाजपा के नेता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जनता की बुनियादी जरूरतों पर बात करने की बजाय नफरत के बोल बोलने में लगे हुए हैं। जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है और समय आने पर उन्हें सबक भी सिखाएगी।