नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के साथ आईपीएल 2023 का सेकंड हाफ शुरू हो गया है। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि पहले हाफ में टीमों और खिलाड़ियों का कैसा प्रदर्शन रहा। सबसे पहले बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो पहले हाफ के अंत में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉप पर रही, वहीं उनके अलावा गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में फाफ डुप्लेसी और राशिद खान टॉप पर रहे। इन सभी के अलावा फैंस यह जानने को भी आतुर हैं कि इस साल की नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने जिन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसा लुटाया था उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा। आज हम आपको इस खबर के जरिए आईपीएल 2023 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के पहले हाफ के प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।
सैम कुर्रन
आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुर्रन थे जिन पर पंजाब किंग्स की टीम ने 18.5 करोड़ रुपए खर्च किए। इस सीजन अभी तक खेले 7 मैचों में 142 रनों के साथ उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 55 रनों की पारी खेली थी और उस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसके अलावा शिखर धवन के चोटिल होने के बाद कुर्रन ने टीम की कमान भी संभाली। ऐसे में कहा जा सकता है कि वह मिड सीजन रिपोर्टकार्ड में पास हुए हैं। हालांकि उनसे दूसरे हाफ में गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल में बड़ा नाम लेकर आया था। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने ग्रीन पर 17.5 करोड़ रुपए लुटाए थे। इस सीजन गेंदबाजी में तो वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, मगर बल्ले से पिछले कुछ मैचों में उन्होंने लय पकड़ी है। आईपीएल 2023 में अभी तक 7 मैचों में कैमरून ग्रीन ने 199 रन बनाने के साथ 5 विकेट चटकाए हैं। पिछली तीन पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। वहीं अब उनको एमआई की टीम नंबर 3 पर बल्लेबाजी भी करा रही है। आगामी मैचों में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए खर्च किए थे। मगर इस सीजन उनके प्रदर्शन और चोट को देखते हुए टीम खुद को ठगा हुआ महसूस करेगी। स्टोक्स ने अभी तक सीएसके के लिए इस सीजन दो ही मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं। स्टोक्स चोट के चलते 5 मैच नहीं खेल पाए हैं, वहीं इस सीजन अभी तक उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की है। ऐसे में कहा जा सकता है सीएसके को इस खिलाड़ी ने चूना लगा दिया है।
निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस विकेट कीपर बल्लेबाज पर 16 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च की थी। पूरन के प्रदर्शन की बात करें तो, 7 मैचों में उनके बल्ले से 28.50 की औसत के साथ 171 रन निकले हैं। जिस नंबर पर पूरन बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए हमें गौर उनके स्ट्राइक रेट पर करना चाहिए। पूरन का स्ट्राइक रेट इस सीजन 185.87 का रहा है जो काफी शानदार है। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारियों के अलावा कई आकर्षक इनिंग खेली। आगामी मैचों में भी उनसे ऐसे ही उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हैरी ब्रूक
आईपीएल 2023 की नीलामी में हैरी ब्रूक पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए लुटाए थे। पाकिस्तान की सरजमीं पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि अभी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनकी शतकीय पारी को छोड़ दे तो उनका प्रदर्शन फीका रहा है। अभी तक खेले 7 मुकाबले में ब्रूक के बल्ले से 27.17 की औसत से 163 ही रन निकले हैं जिसमें एक शतक शामिल है। उनके इस प्रदर्शन को कहा जा सकता है कि वह आईपीएल के टेस्ट में अभी तक पास नहीं हुए हैं।