नईदिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी करने वाला है। आप कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट को सीबीएसई बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे। छात्र अपना एडमिट कार्ड और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स संभाल कर रखें। स्कोरकार्ड देखने के लिए आपको ये जरूरी डिटेल्स सबमिट करने होंगे।
बता दें कि बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। आइए जानते हैं इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप भी कैसे अपना स्कोरकार्ड आसानी से देख सकते हैं।
इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके पता करें अपना रिजल्ट
1.सबसे पहले आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर विजिट करें।
2. अब ‘CBSE Class 10th/12th result 2023’ पर क्लिक करें।
3. यहां अपना एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
4. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
5. आप चाहें तो इसे डाउनलोड करने के साथ इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
करीब 32 लाख क्षात्रों ने दी परीक्षा
बता दें कि इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 38 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से कक्षा 10 के लिए 21 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक क्षात्र शामिल हुए।