Home छत्तीसगढ़ हमेशा रेखांकित होता रहेगा वरिष्ठ कर्मियों का योगदान:परगनिहा

हमेशा रेखांकित होता रहेगा वरिष्ठ कर्मियों का योगदान:परगनिहा

4

भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट के  कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज कोआॅपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने माह मार्च 2023 में सेवानिवृत्त अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक परगनिहा व समस्त पदाधिकारियों ने 1986 से 2001 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी।

इन रिटायर कर्मियों में रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से प्रेमलाल गिलहरे, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से विनोद कुमार, विनोद कुमार राजा, ब्लास्ट फर्नेस से प्रहलाद कुमार साहू, लोकप्रकाश धोटे, जीएडी से रामनाथ यादव, वायर रॉड मिल से बेनीराम बघेल वाटर मैनेजमेंट से कुलदीप प्रताप अंब्रेला, प्लेट मिल से अखलाक अहमद, स्टोर्स से बीआर देशमुख, ईआरएस से पीवीएसएस शास्त्री, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से अर्जुन सिंह कोरेटी, आरटीएनआर शॉप से हरीश गुहे, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल आर्गनाइजेशन से धर्मेंद्र कुमार साहू, योगेंद्र सिंह, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-2 से खोरबाहरा राम ठाकुर, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से जवाहर लाल मिश्रा, रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग-1 से कुदरत दास, कैपिटल हैवी मेंटनेंस-4 से एके इंगावले, वाटर मैनेजमेंट से के. पापा राव शामिल हैं। इन कर्मियों ने सम्मान के प्रति आभार जताते हुए अपना सेवाकाल याद किया।

समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घ सेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके इन कर्मियों से संबंध हमेशा जीवंत बना रहेगा और भिलाई स्टील प्लांट व हमारी सोसाइटी को ऊंचाईयां देने में इन सभी का योगदान रेखांकित होता रहेगा।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर , सुदीप बनर्जी, नारायण साहू, सुरेश कुमार व कमल बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।