Home देश एक महिला पुलिसकर्मी के बस टिकट को लेकर दो प्रदेशों में हुई...

एक महिला पुलिसकर्मी के बस टिकट को लेकर दो प्रदेशों में हुई खींचतान व विवाद का निपटारा हो गया

9

हरियाणा
एक महिला पुलिसकर्मी के बस टिकट को लेकर दो प्रदेशों में हुई खींचतान व विवाद का निपटारा हो गया है। पूरे मामले में सूबे के परिवहन मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के आला अफसरों से पूरे विवाद को निपटाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद में अफसर सक्रिय हुए व राजस्थान के अफसरों से वार्ता कर पूरे मामले का निपटारा कर दिया गया।

बता दें कि राजस्थान परिवहन निगम की ओर से हरियाणा डीजीपी को पत्र लिखकर महिला सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। रोडवेज प्रशासन ने घटनाक्रम के बारे में सरकार स्तर पर भी अवगत कराया है। यहां पर बता दें कि राजस्थान सीमा में हरियाणा से लगभग 300 से अधिक बसें संचालित होती हैं। जयपुर सहित कई जिलों में चलती हैं वहीं, राजस्थान रोडवेज की 300 बसें हरियाणा होते हुए दिल्ली जाती हैं। हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों की बसें राजस्थान में संचालित होती है।
 
ये था मामला
दरअसल एक महिला पुलिसकर्मी के साथ में टिकट का विवाद होने के बाद में राजस्थान रोडवेज अधिकारियों के बीच में भी कलह बढ़ गई थी। हरियाणा पुलिस, राजस्थान व दिल्ली पुलिस द्वारा बसों का चालान किए जाने के बाद में सभी कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया था। वैसे, हरियाणा परिवहन विभाग के आला अफसरों की ओर से चालकों, परिचालकों को नियमों का पालन करने और अपने दस्तावेज पूरे रखने के आदेश दिए गए थे। जिसमें पर्यावरण संबंधी, बीमा और सीट बेल्ट लगाने और फर्स्ट एड जैसी किट नियमों को पूरा करने के साथ राजस्थान जाने की हिदायत दी थी।

हरियाणा रोडवेज और राजस्थान परिवहन निगम की पुलिस के बीच एक दूसरे राज्य की  बसों के चालान काटे जाने को लेकर घमासान हुआ था। राजस्थान पुलिस अधिकारियों का दावा था कि जैसा करोगे-वैसा भरोगे, साथ ही हरियाणा रोडवेज के चालान काटे जा रहे थे।