Home Uncategorized वजन कम करने के लिए लो एनर्जी डेंसिटी आहार अपनी डाइट में...

वजन कम करने के लिए लो एनर्जी डेंसिटी आहार अपनी डाइट में शामिल करें

237

 

वजन कम करने के लिए खाएं फल

वेट लॉस डाइट या वजन घटाने वाले आहार में लोग फलों को अक्सर छोड़ देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह कैलोरी में बहुत हाई हैं लेकिन फल पानी में भरपूर होते हैं जो स्वस्थ साबित होते हैं, इतना ही नहीं फलों में मौजूद वे प्राकृतिक शर्करा आपके स्वाद के साथ सेहत के लिए भी अच्छा है

वजन कम करने के लिए खाएं सब्जियां

अगर आप वेट लॉस डाइट पर हैं यानी आप वजन कम करने के लिए डाइट पर हैं तो आप सब्जियों को किसी हाल में मिस नहीं कर सकते सब्जियां पोषण से भरपूर होती हैं और साथ ही साथ इनमें फाइबर भी होता हैए जो आपके मेटाबॉलिजम को बेहतर बनाने में मददगार हैं अपने आहार में स्टार्ची सब्जियां जैसे आलू को दूर करें और हाई फाइबर सब्जियां जैसे ब्रोकलीए गोभी वगैरह को शामिल करें

कॉफी-नींबू मिक्स गायब कर देगा बेली फैट, वजन होगा कम

वजन कम करने के लिए खाएं अनाज

जब बात वजन कम करने की हो तो आहार में ऐसा खाना शामिल करना जरूरी होता है जो ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद कर सके, जब भूख को संतुष्ट करने की तो इसके लिए आप अपनाएं हेल्दी काबोर्हाइड्रेट और फाइबर से भरपूर आहार लें और इसके लिए सबसे अच्छा होता है होलग्रेन यानी अनाज, अनाज पोषण से भरपूर होता है किसी भी अनाज के तीन हिस्से होते हैं ब्रेन ग्रेम और एंडोस्पर्म अनाज इसलिए अच्छा है क्योंकि इसमें पोषण भरपूर मात्रा में होता है

वजन कम करने के लिए खाएं लीन प्रोटीन

प्रोटीन और वेट लॉस या वजन कम करने में इसका रोल तो आपको पता ही होगा, प्रोटीन भूख कम करने वाले हारमोन को बढ़ाता है और भूख बढ़ाने वाले हारमोन को कम करता है कुछ इसी तरह प्रोटीन वेट लॉस यानी वजन कम करने में मदद करता है एक्सपर्ट की मानें तो फैटी की जगह लीन प्रोटीन को अपने खाने में जोड़ने से ही आप वेट लॉस की तरफ पहला स्वस्थ कदम उठा सकते हैं कई बार ज्यादा प्रोटीन रिच और फैट से भरपूर आहार लेने से आप वजन कम करने की जगह उसे बढ़ा भी सकते हैं इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपको पता हो कि कौन सा प्रोटीन आपको खाना है अपना मोटिव पूरा करने के लिए इसके लिए आपके स्किनलेस चिकन, टर्की , नॉन-फैट डेयरी , फिश तोफू और दूसरे सोया फूड, जो कम कैलोरी वाले हों में मौजूद प्रोटीन लेना चाहिए।