लखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण सुल्तानपुर रोड पर 1582 एकड़ में आईटी सिटी विकसित करने जा रहा है। इसका डीपीआर तैयार हो गया है। जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भी शासन भेज दिया गया है। कुल 11 गांव की जमीन अधिग्रहित की जा रही है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुल्तानपुर रोड पर दो बड़ी योजनाएं शुरू करने की तैयारी की है। इन दोनों योजनाओं का डीपीआर तैयार हो गया है। जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव शासन तथा जिला प्रशासन के पास भेज दिया गया है। इनमें एक योजना करीब 1300 एकड़ में बनेगी। इसे वैलनेस सिटी नाम दिया गया है। जबकि दूसरी योजना 1582 एकड़ में विकसित होगी। यह आईटी सिटी होगी। इस योजना में जमीन अधिग्रहण पर 1543 करोड़ रुपए खर्च होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 24 अप्रैल को इसका डीपीआर मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया है। जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव ही भेज दिया गया है।
इन 11 गांव की जमीन ली जाएगी
सोनिका पुरवा, वीरमपुर, कुंवर बहादुर खेड़ा, सिद्धपुरा, जगमत खेड़ा, उम्मीद खेड़ा, जगन्नाथ गंज, परेहटा, रकीबाबाद, आदमपुर तथा तकिया की जमीन ली जाएगी।