Home राज्यों से पुलिस ने पालिका बाजार से दो चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद करने पर...

पुलिस ने पालिका बाजार से दो चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद करने पर टेलीकॉम विभाग को किया अलर्ट

9

नई दिल्ली
दिल्ली के पालिका बाजार से दो चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद किए गए हैं. इस जैमर की क्षमता 50 मीटर है. दुकान के मालिक रवि माथुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. रवि ने बताया कि वह ये जैमर लाजपत राय मार्केट से 25 हजार रुपये में लाया था और इसे ऊंचे दाम में बेचना चाह रहा था.

दुकानदार के पास नहीं थे कोई दस्तावेज
बता दें कि इस तरह के जैमर बेचने के लिए लाइसेंस और जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं. दुकानदार के पास कोई दस्तावेज नहीं थे. इसे बेचने के लिए कैबिनेट सेक्रेट्रिएट ने गाइडलाइंस बनाई हुई हैं जिसके मुताबिक कोई इंडिविजुअल शख्स इस जैमर को नहीं बेच सकता है.दिल्ली पुलिस ने टेलीकम्युनिकेशन विभाग को इसकी जानकारी दी है. अब दिल्ली के बाकी बाजारों में भी जांच की जा रही है. कुछ दिनों पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक रहस्यमय ब्लास्ट हुआ था. इस तरह के जैमर का इस्तेमाल कर कोई भी ऐसी घटना को अंजाम देने के लिए कम्युनिकेशन को ठप कर सकता है.

CRPF स्कूल के पास हुआ विस्फोट
CRPF स्कूल की दीवार में बम विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध के रूप में छह लोगों की पहचान की है. ये सभी घटना से पहले विस्फोट स्थल पर गए थे. एक सूत्र ने बताया कि पुलिस फिलहाल विस्फोट के एग्जैक्ट नेचर का पता लगाने के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में अब तक करीब 100 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

सूत्र के अनुसार, पुलिस अब उन छह लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो विस्फोट से पहले अलग-अलग समय अंतराल पर विस्फोट स्थल पर देखे गए थे. सूत्र ने कहा, 'पुलिस ने 72 घंटे से अधिक समय के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया है, जिसके बाद सीआरपीएफ स्कूल के पास देखे गए छह लोगों की तलाश की जा रही है.'