Home मध्यप्रदेश समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ...

समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री

7

अनूपपुर
प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। जिले में किसी उद्देश्य के पूर्ति हेतु जिला स्तरीय राजस्व एवं जनकल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे शासकीय योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दो बार विशेष राजस्व अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया है और जो प्रकरण अभियान के अंतर्गत छूट गए हैं, उनका निराकरण इन शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिलीप जायसवाल आज जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत पथरौडी में आयोजित जिला स्तरीय राजस्व एवं जनकल्याण शिविर को संबोधित कर रहे थे।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री जायसवाल ने कहा कि  हमारा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने तथा हमारे देश को विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया वापस बनाने का सपना देख रहे हैं, परंतु यह सपना साकार सिर्फ सरकार अकेले पूरा नहीं कर सकती उसमें सभी नागरिकों की बराबर सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन हम गोवर्धन पूजा करते हैं। जिसमें हम गौ माता की पूजा करते हैं, उन्होंने कहा है कि जिले में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए जिससे हाईवे एवं सड़कों पर जो गौ माता बैठी रहती हैं, वह दुर्घटनाग्रस्त ना हो सके। जिले में ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए, जिससे गौ वंश का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सके।

जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पथरौडी में आज जिला स्तरीय राजस्व एवं जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल एवं  कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत पथरौडी सहित नगरीय निकाय कोतमा तथा ग्राम पंचायत कल्याणपुर, गोहन्ड्रा, चंगेरी, पैरीचुआ, बसखली, ठोड़हा के ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करते हुए समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। शिविर में 267 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों के निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा में आवेदनों के निराकरण संबंधी निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए।     

शिविर में एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की, जनपद पंचायत कोतमा के सीईओ श्री एल.बी. वर्मा, तहसीलदार श्री ईश्वर प्रधान, ग्राम पंचायत पथरौड़ी की सरपंच श्रीमती सोमवती सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, पशुपालन विभाग, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।      

शिविर में प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल एवं कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 10 हितग्राहियों को राशन पर्ची एवं 10 हितग्राहियों को मसूर दाल बीज के पैकेट का वितरण किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का मौके पर आयोजन किया गया, जहां लगभग 92 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।