Home खेल बड़े स्कोर के सामने पस्त हुई रोहित पलटन, हार्दिक ब्रिगेड ने दर्ज...

बड़े स्कोर के सामने पस्त हुई रोहित पलटन, हार्दिक ब्रिगेड ने दर्ज की धमाकेदार जीत

3

 नई दिल्ली

गुजरात टाइटंस (जीटी) ने आईपीएल 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ 55 रन से विजयी परचम फहराया। गुजरात ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 207/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुंबई को 152/9 पर रोक दिया। 2017 के बाद से मुंबई की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है। गुजरात के सामने मुंबई के लिए सर्वाधिक रन नेहल वढेरा (40) ने बनाए। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 33 रन की पारी खेली। इन दोनों को छोड़कर मुंबई का कोई भी खिलाड़ी 25 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सूर्यकुमार यादव (23), पीयूष चावल (18), ईशान किशन (13), अर्जुन तेंदुलकर (13), कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने 2-2 रन का योगदान दिया। गुजरात के लिए नूर अहम ने तीन विकेट चटकाए। मोहित शर्मा और राशिद खान ने दो-दो शिकार किए।

इससे पहले, गुजरात ने टॉस गंवाने के बाद खराब शुरुआत की। ऋद्धिमान साहा (4) तीसरे ओवर में अर्जुन का शिकार बन गए। इसके बाद, शुभमन गिल (56) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (13) के संग 38 रन जोड़े। पांड्या सातवें और गिल अर्धशतक जड़ने के बाद 12वें ओवर में आउट हुए। विजय शंकर (19) ने छोटी पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर (46) और अभिनव मनोहर (42) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की। मिलर ने छठे विकेट के राहुल तेवतिया (नाबाद 20) के साथ 33 रन की साझेदारी कर गुजरात को 200 के पार पहुंचा। मिलर 20वें ओवर में पवेलियन लौटे।