Home मध्यप्रदेश पशुपालन राज्य मंत्री पटेल ने किया दुग्ध संपदा डेयरी स्टेट का अवलोकन

पशुपालन राज्य मंत्री पटेल ने किया दुग्ध संपदा डेयरी स्टेट का अवलोकन

7

भोपाल

पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज दुग्ध संपदा डेयरी स्टेट, भदभदा, भोपाल का अवलोकन किया। उन्होंने शासकीय जर्सी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र में संधारित शुद्ध शाहीवाल गाय,शुद्ध जर्सी गाय एवं जर्सी शाहीवाल क्रॉस गायों के रखरखाव, तीनों नस्लों के दूध का फैट प्रतिशत, दुग्ध उत्पादन आदि के बारे में जानकारी ली।

राज्य मंत्री पटेल ने निर्देश दिए कि प्रक्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने पशुओं को दिए जाने वाले शैलेज की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं पशुओं को खिलाने के निर्देश दिए। इससे दुग्ध उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव का रिकॉर्ड संधारित कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए ।