भोपाल.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आनलाइन आवेदन करने और ई- केवाइसी के माामले मे कटनी जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। राज्य शासन द्वारा जारी जिलों की ग्रेडिंग में कटनी अव्वल स्थान मिला है। जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस कार्य में लगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की टीम को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में जिले को मिले लक्ष्य 1 लाख 81 हजार 502 के विरुद्ध दो लाख 18 हजार 261 महिला हितग्राहियों का आवेदन-पत्र भरा जा चुका है, जबकि ई- केवाइसी के मामले में करीब 90 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले ने उपलब्धि हासिल कर प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहला स्थान अर्जित किया है। प्रथम स्थान पर कटनी को लाने के लिए पंचायत सचिव, पटवारी ग्राम रोजगार सहायक, पर्यवेक्षक आंगनबाडी कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया गया है।