इंडोनेशिया
इंडोनेशिया ने मेंतावई द्वीप पर समुद्र के अंदर 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद जारी की सुनामी की चेतावनी मंगलवार को वापस ले ली। इस शक्तिशाली भूकंप के बाद क्षत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया था, हालांकि इससे कोई बड़ी क्षति या कोई हताहत नहीं हुआ है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि उत्तरी सुमात्रा प्रांत के तटीय शहर दक्षिण नियास रीजेंसी में तेलुक डलाम के दक्षिण पूर्व में 170.4 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र के अंदर 15 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया था। इसने बताया कि इस भूकंप के बाद कम से कम पांच बार 5.8 और 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सुनामी की शुरुआती चेतावनी के बाद इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकीय एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी वापस ले ली। एजेंसी के भूकंप एवं सुनामी केंद्र के प्रमुख डैरीयोनो ने कहा कि समुद्र-स्तर के अवलोकन के बाद दक्षिण नियास रीजेंसी के ताना बला तटीय क्षेत्र में 11 सेंटीमीटर (4.3) इंच तक हल्की सुनामी देखी गई थी। राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने कहा कि प्रांत की राजधानी पडांग सहित पश्चिम सुमात्रा प्रांत के हिस्सों में निवासियों ने करीब 30 सेकंड तक भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया जिससे लोग दहशत में आ गए। कुछ जगहों के निवासियों को ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने की सलाह दी गई।