Home मध्यप्रदेश सुबह सुबह सफाई मित्रो के बीच पहुचकर विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने...

सुबह सुबह सफाई मित्रो के बीच पहुचकर विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने शहर को स्वच्छ बनाने में दिया योगदान

14

सुबह सुबह सफाई मित्रो के बीच पहुचकर विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने  शहर को स्वच्छ बनाने में दिया योगदान

विधायक सिंगरौली ने अपने हाथो से चाय बनाकर साफाई मित्रो के साथ ली चाय की चुस्की

 सिंगरौली
 प्रत्येक व्यक्ति के
मन में स्वच्छता की अलख जगाने सिंगरौली विधानसभा के विधायक  श्री राम निवास शाह एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष  श्री देवेश पांडेय अलसुबह स्वच्छता का निरीक्षण करने निकले जहां कृषि उपज मंडी कलेक्ट्रेट के सामने सफाई मित्रो के साथ झाड़ू लगाकर  स्चछता में श्रमदान कर नगर वासियों को स्वच्छता में अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चार विधायक श्री शाह  ने अपने हाथो से चाय बनकर सफाई मित्रो के साथ चाय की चुस्की ली।  
   इस दौरान सफाई मित्रो की हौसालफजाई करते हुये विधायक श्री शाह ने कहा कि सिंगरौली शहर स्वच्छता के प्रत्येक पैमाने में खरा उतरे इसके लिए हम सब संकल्पित हैं सफाई मित्रों के उत्साहवर्धन और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम अपने नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायेंगे। इसके पहले स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान विधायक के द्वारा  शहर के प्रत्येक सफाईमित्रों को 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर उनको सम्मानित किया गया था।
इस  दौरान सफाई मित्रो का उत्साह वर्धन करते हुये निगम अध्यक्ष ने  कहा कि शहर के प्रत्येक सफाई मित्र के स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है  शहर हमारा है जिसे सभी मिलकर बेहतर बनाने का काम करेंगे। प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का निरीक्षण हम नियमित रूप से करेंगे और व्यवस्था दुरुस्त हो जिसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। इस दौरान वार्ड  पार्षद संतोष  शाह, नगर निगम के उपायुक्त आर पी बैस, विपिन तिवारी ,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी कैलाश शाह सफाई दरोगा अशोक त्रिपाठी अजय मिश्रा धर्मेंद्र संतोष सीटा डेल से विनय पांडे विवेक सिंह रोहित चौरसिया आईईसी से नितेश सिंह नरेंद्र चौबे एवं  वार्ड के  नागरिक गण भारी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे