Home मध्यप्रदेश हत्या के मामले में 20 वर्ष से फरार, 10000 रु. का इनामी,...

हत्या के मामले में 20 वर्ष से फरार, 10000 रु. का इनामी, स्थाई वारंटी को चंदेरा थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार……

7
 

 टीकमगढ़
 फरारी इनामी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना जतारा के अपराध क्र. 77/2003 धारा 302 ताहि में घटना के बाद से फरार आरोपी रगन पाल पिता छत्ते पाल निवासी पठारी तत्कालीन थाना जतारा वर्तमान थाना चंदेरा जो कि घटना के बाद से ही फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किये जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका था आरोपी की गिरफ्तारी पर  पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़ द्वारा 10000 रु. का इनाम उद्घोषित किया गया था आज सुबह करीब 5.00 बजे मुखविर द्वारा सूचना मिली की आरोपी उक्त पठारी के जंगल में छिपा है

इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदेरा उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सक्सेना के नेतृत्व में टीम घटित कर पठारी के जंगल में उपरोक्त टीम द्वारा जगह जगह दविश दी तो उक्त आरोपी पठारी के जंगल में मिला जिसने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया…..

वीओ – आरोपी के बताये अनुसार घटना के कुछ वर्ष पूर्व आरोपी की पत्नी का देहांत हो गया था जिसके बाद से आरोपी परेशान रहने लगा था आरोपी दूसरी शादी करना चाहता था परन्तु आरोपी की भाभी मृतिका फूला अहिरवार आरोपी की दूसरी शादी के विरोध में थी आरोपी की शादी के लिये रिस्ते आ रहे थे परन्तु भाभी वो रिस्ते बार- बार टुडवा देती थी इसी बात पर से दिनांक समय घटना को आरोपी का अपनी भाभी से विवाद हुआ और गुस्से में भाभी की पीट-पीट कर हत्या करके फरार हो गया….