Home मध्यप्रदेश श्रीमानसपीठ खजुरीताल धाम में आयोजित शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का सोमवार को समापन

श्रीमानसपीठ खजुरीताल धाम में आयोजित शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का सोमवार को समापन

6

अमरपाटन
 महोत्सव में देशभर के पीठाधीश्वर, मठाधीश, महंत एवं साधू संत शामिल हुए। इस दौरान शोभायात्रा, कलश यात्रा, हवन, पूजन, श्रीराम कथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को व्रतबंध संस्कार एवं भंडारे के साथ समापन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया।

9 दिवसीय शताब्दी महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शताब्दी महोत्सव के आयोजक श्रीमानसपीठ खजुरीताल के पीठाधीश्वर श्रीरामललाचार्य महराज ने कार्यक्रम में पधारे महंत एवं साधू संतों को विदा किया। इस दौरान सचिन शर्मा, विधायक प्रतिनिधि विनीत पाण्डेय, पुष्पराज कुशवाहा, नंन्दकिशोर पटेल, सुधाकर त्रिपाठी, दीपक मिश्रा, कनिष्क तिवारी, उपेंद्र द्विवेदी, ऋषभ पाण्डेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, सोनू तिवारी, कुश द्वीवेदी, संतोष गुप्ता, राहुल दुबे, अमित शर्मा, संजय द्विवेदी मौजूद रहे।