Home छत्तीसगढ़ नशे के विरुद्ध चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध कारोबारियों में खलबली,...

नशे के विरुद्ध चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध कारोबारियों में खलबली, संलिप्त 05 आरोपियों को भेजा जेल

8

चिरमिरी/एमसीबी
 प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के द्वारा क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार एवं अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्तकार्यवाही कर अंकुश लगाये जाने का निर्देश दिया, जिससे क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में खलबली सी मच गई। जिसके पालन में मुखबीर सक्रिय कर सूचना तंत्र से अवैध मादक पदार्थों के परिवहन विक्रय करने की सुचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी, दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन में कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुआ कि चीफ हाउस गोदरीपारा का हीरा लाल डोंगरे अपने पास अवैध मादक प्रदार्थ गांजा रखा है तथा न्यू टिकरापारा गोदरीपारा की ओर जा रहा है सूचना पर हमराह एवं गवाह के मुखबिर के बताए स्थान न्यू टिकरपारा गोदरीपारा के पास जाकर रेड कार्यवाही किया गया संदेही को रोककर नाम पता पूछने पर अपना पूरा नाम व पता हीरालाल डोंगरे पिता स्व.जोधीराम उम्र 45 वर्ष निवासी चीफ हाउस गोदरीपारा का होना बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर आरोपी का तलाशी लेने पर एक झोला जिसके अंदर पन्नी में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा का तौल करने पर 250 ग्राम गांजा कीमती 2500 रूपये मिला। बरामद मादक गवाहो के समक्ष जब्त कर प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 257/24 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर किया गया है। मुखबिर के सूचना प्राप्त हुआ कि न्यू टिकरापारा की जुही सबा अपने पास अवैध मादक प्रदार्थ गांजा रखी है तथा न्यू टिकरापारा गोदरीपारा की ओर जा रहा है सूचना पर हमराह एवं संदेही को रोककर नाम गवाह के मुखबिर के बताए स्थान न्यू टिकरपारा गोदरीपारा के पास जाकर रेड कार्यवाही कर पता पूछने पर अपना पूरा नाम व पता जुही सबा पति मो० फिरोज उम्र 29 वर्ष निवासी न्यू टिकरापारा एकता नगर, गोदरीपारा का होना बताई जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर महिला की तलाशी लेने पर महिला के हाथ में रखे झोला जिसके अंदर सफेद पन्नी में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा का तौल करने पर 100 ग्राम गांजा कीमती 1000 रूपये मिला, बरामद मादक पदार्थ को गवाहों के समक्ष जब्त कर प्रकरण के अरोपियों को को गिरफ्तार कर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 258/24 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुआ कि हीरागीर दफाई हल्दीबाड़ी का रहने वाला किशन रजक अपने पास अवैध मादक प्रदार्थ गांजा रखा है तथा मादक पदार्थ गांजा को बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है, सूचना पर हमराह एवं गवाह के मुखबिर के बताए स्थान छठ घाट  हल्दीबाड़ी के पास जाकर रेड कार्यवाही किया गया संदेही को रोककर नाम पता पूछने पर अपना पूरा नाम व पता किशन रजक पिता स्व. तेजराम रजक उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 15 हीरागीर दफाई, हल्दीबाड़ी का होना बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर आरोपी का तलाशी लेने पर पन्नी के अंदर भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा 300 ग्राम गांजा कीमती 3000 रूपये का बरामद मादक पर एक गवाहों के समक्ष जब्त कर प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक:259/24 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर कार्यवाही किया गया है। इसी प्रकार थाना में उपस्थित रहने के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि हीरागीर दफाई हल्दीबाडी चिरमिरी निवासी नितेश देवागंन एवं आकाश चिकनजुरी अपने पास नशीली दवाई रखे है जो खड़गवां की ओर से चिरमिरी आने वाले है सूचना पर हमराह एवं गवाह के मुखबिर के बताए स्थान छठ घाट हल्दीबाड़ी के पास जाकर रेड कार्यवाही किया गया संदेहियों को रोककर नाम पता पूछने पर अपना पूरा नाम व पता नितेश देवांगन पिता कैलाश देवांगन उम्र 23 वर्ष निवासी हीरागीर दफाई हल्दीबाडी। आकाश चिकनजुरी पिता विजय चिकनजुरी, जाति पनिका उम्र 23 वर्ष निवासी हीरागीर दफाई हल्दीबाडी का होना बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर आरोपी का तलाशी लेने पर अवैद्य नशीली दवा ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन के 02-02 एमएल के कुल 16 नग एम्पूल किमत 448/-रू, एवील इंजेक्शन के 10-10 एमएल वायल के कुल 16 नग किमती 369.12/- रू नगदी रकम 600 तथा घटना में प्रयुक्त पुराना इस्तेमाली नीला काला रंग का मोटर सायकल बजाज प्लसर क्रमांक सी.जी.16 सी.के. 0127 किमती 30000 रुपये कुल जुमला रकम 31417 12/- रू को गवाहो के समक्ष जब्त कर प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 260/24 धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है तथा सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्र मोहन सिंह द्वारा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियो के ऊपर लगातार कार्यवाही कर चेतावनी देते हुए कहा कि सुधार नही होने पर भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर पीआईटी एनडीपीएस एक्ट में विशिष्ट कार्यवाही कर जेल भेजा जाता रहेगा। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाटले थाना प्रभारी चिरमिरी, सहा. उप निरी. दौलत राम, नयनसाय पैकरा, धनसाय पैकरा, बलराम चौधरी, प्रधान आरक्षक विश्वनाथ सिंह, जितेन्द्र मिश्रा म.प्र. आर.रुकमणी बंजारे, आरक्षक अमित गुप्ता, सुरेन्द्र राम, कमलेश साहू, भुवनेश्वर राजवाड़े, दिनेश्वर यादव, शाहिद परवेज, का सराहनीय योगदान रहा।