Home छत्तीसगढ़ जनमिलिशिया कमाण्डर सहित 4 नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

जनमिलिशिया कमाण्डर सहित 4 नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

13

बीजापुर

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने एक जनमिलिशिया कमाण्डर सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसूर ब्लॉक के तर्रेम थाना द्वारा पुसबाका आरपीसी अंतर्गत जनमिलिशिया कमाण्डर आयतु ओयाम उर्फ मुन्ना आयतु पिता मंगलू ओयाम उम्र 35 निवासी कोत्तागुडा बिटिलपारा थाना बासागुड़ा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली आयतु ओयाम उर्फ मुन्ना आयतु आईईडी लगने की वारदात में मिल रहा, इसके द्वारा लगाये गये आईईइडी से 29 सितंबर 2024 को आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट होने से घटना में सूरक्षाबल के 5 जवान घायल हो गए थे। चिन्नागेलूर मुठभेड़ में भी शामिल था।

एक अन्य मामले में भैरमगढ़ ब्लाक के मिरतुर थाना क्षेत्र के फुलादी के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी व थाना मिरतुर का संयुक्त बल अभियान पर निकला था। अभियान के दौरान फुलादी और तड़केल के बीच जंगल से 3 भूमकाल मिलिशिया सदस्यों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में सुखराम पोडियामी पिता स्व. बदरू पोडियामी उम्र 32 निवासी हकवा मुसीरपारा, मनीराम इरपा उर्फ ताडखुडा पिता स्व. मंगू उम्र 30 निवासी हकवा पटेलपारा व लछिन्दर पोडियामी उर्फ आयतु पिता स्व. बुधराम उम्र 35 निवासी हकवा मुसीरपारा थाना मिरतुर शामिल है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों नक्सली नक्सल संगठन में लंबे समय से सक्रिय रूप से काम कर रहे है। गिरफ्तार उक्त चारों नक्सलियों के विरुद्ध तर्रेम व मिरतुर थाना में कार्यवाही के उपरांत आज मंगलवार को  न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया ।