Home हेल्थ नैचरल लिक्विड हेयर मास्क आपके बालों के लिए किसी टॉनिक से काम...

नैचरल लिक्विड हेयर मास्क आपके बालों के लिए किसी टॉनिक से काम नहीं

12

 

खास बात यह है कि यह लिक्विड हेयर मास्क बिल्कुल भी बोरिंग नहीं है। क्योंकि आमतौर पर ऐसा होता है कि जो घरेलू नुस्खे आपको बताए जाते हैं, वे बहुत अधिक समय लेते हैं। इस कारण एक टाइम के बाद आप बोर होकर उन्हें अप्लाई करना बंद कर देते हैं।

लेकिन यह लिक्विड हेयर मास्क इतना आसान और 2 मिनट में रेडी होनेवाला है कि आप लाइफ टाइम भी इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं। साथ ही इसे लगाने के बाद आपको हेयर कैप भी नहीं पहननी पड़ेगी और यह टपक-टपक कर आपके चेहरे पर भी नहीं आएगा।

कई लोगों को यह शिकायत होती है कि उनके बाल जल्दी नहीं बढ़ते हैं। खासतौर पर महिलाएं इस बात से बहुत अधिक परेशान रहती हैं। वहीं लॉन्ग हेयर रखनेवाले लड़कों को भी यह समस्या दुखी करती है। जल्दी बाल लंबे करने के लिए कुछ लोग तरह-तरह के सप्लिमेंट्स लेते हैं तो कुछ लोग अलग-अलग हेयर-केयर प्रॉडक्ट्स का उपयोग करते हैं।

आज हम आपके लिए एक ऐसा होममेड हेयर मास्क लेकर आएं हैं, जो आपके बालों को जल्द ग्रोथ देगा। यह लिक्विड मास्क पूरी तरह नैचरल है और पोषक तत्वों से भरपूर भी। इसलिए इसे लगाने के बाद आपके बाल केवल लंबे नहीं होंगे बल्कि, सिल्की, स्मूद और घने भी बनेंगे।

बालों को ग्रोथ देने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि आप अपने बालों को पूरा पोषण दें और उनकी रूट्स को मजबूत बनाएं। क्योंकि जब बालों की ये दोनों ही जरूरतें पूरी होती हैं तभी उनमें ग्रोथ और थिकनेस आती है। इसके बाद खूबसूरत और घने बालों के साथ आप किसी भी तरह का हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं।

यह लिक्विड हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच अदरक का रस, 2 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑइल। सबसे पहले आप एक कटोरी में नारियल तेल लें और इस तेल को बहुत धीमी आंच पर हल्का-सा गर्म करें।

जब तक यह तेल गर्म हो तब तक आप दूसरी कटोरी में 2 चम्मच अरंडी का तेल कर लें और उसमें 1 चम्मच अदरक का रस मिला लें। अब गुनगुने हो चुके नारियल के तेल को इस मिक्चर में मिलाकर फाइनल लिक्विड तैयार करें। ध्यान रखें तेल को बहुत अधिक गर्म नहीं करना है और गर्म नारियल तेल में अदरक का रस सीधे नहीं डालना है।

बल्कि अदरक का रस पहले अलग कटोरी में अरंडी के तेल में मिलाना है और फिर तैयार मिश्रण को नारियल तेल में मिक्स करना है। ऐसा इसलिए जरूरी होता है क्योंकि गर्म करने के बाद जिस तरह चीजों की नैचरल प्रॉपर्टीज में बदलाव होता है, ठीक उसी तरह पहले और बाद में अन्य लिक्विड के साथ मिक्स करने का भी अलग प्रभाव होता है।

आप नैचरल प्रॉपर्टीज और मिक्सिंग के बाद इनमें होनेवाले बदलावों को इनकी कार्य क्षमता से समझ सकते हैं। यानी जब कोई एक तेल अकेला है तो उसे लगाने से बालों पर अगल तरह का असर होगा, जब आप उसे किन्हीं अन्य तेलों के साथ मिक्स करेंगे तो उसका असर कुछ और होगा। इसलिए यह लिक्विड हेयर मास्क बनाते समय आप गर्म नारियल तेल में अदरक का रस ना डालकर पहले अदरक के रस और कैस्टर ऑइल को अलग कटोरी में मिलाएं।बालों की चमक बढ़ाने के लिए इस तरह करें चुकंदर का उपयोग, रेशमी जुल्फें उड़ा देंगी सबके होश

तैयार लिक्विड हेयर मास्क को आप अपने बालों की जड़ों के साथ ही लंबाई में भी अच्छी तरह लगाएं। इसे लगाते समय बहुत हल्के हाथों से यानी बिना प्रेशर डाले बालों की जड़ों को सर्कुलर मोशन (उंगली के पोरों को सिर की त्वचा पर गोल-गोल घुमाते हुए ) में हल्की मसाज भी देते रहें।

अब डेढ़ से 2 घंटे के लिए यह मास्क बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो लें। आप छुट्टी के दिन यह मास्क आराम से लगा सकते हैं। साथ ही इस मास्क को लगाने के बाद अपना कोई भी काम आराम से कर सकते हैं। सप्ताह में सिर्फ दो बार इस मास्क का उपयोग करें और सिर्फ 1 महीने में अपने बालों पर इसका असर देखें। आप चाहें तो इसके बाद हमें थैंक्यू बोल सकते हैं!

यह लिक्विड हेयर मास्क आपके बालों की ग्रोथ में मदद करेगा साथ ही आपके बालों को टूटने से भी रोकेगा और झड़ने से भी। अब आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि आखिर यह मास्क काम कैसे करता है? तो आपकी इस क्वेरी का समाधान भी हम लेकर आए हैं।

दरअसल, नारियल का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है, जिनमें लॉरिक, कैप्रिक और कैपेटेलिक एसिड शामिल हैं। ये सभी फैटी एसिड्स आपके बालों की ग्रोथ को प्रमोट करने का काम करते हैं और उन्हें मजबूत भी बनाते हैं।

दूसरी तरफ कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल सिर की त्वचा में वायु विकार को कम करता है। इससे डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है और बालों की जड़ें कमजोर नहीं होती। जिससे बालों के झड़ने की प्रक्रिया कम होती है। अरंडी का तेल सिर की त्वचा की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को रिपेयर करके उनमें नमी भरने का काम करता है। इससे बालों की जड़ों में रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है।

अदरक के रस में ऐंटिबैक्टीरियल और ऐंटिफंगल गुण होते हैं। यह बालों की ग्रोथ में आ रही कई तरह की समस्याओं को दूर कर बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है। यह डैंड्रफ और खुजली की समस्या को भी दूर करता है। इससे आपकी उंगलियां बार-बार आपके बालों की जड़ों में नहीं जाती हैं और इससे आपके नाखूनों और उंगलियों के जरिए बालों की जड़ों में पहुंचनेवाली गंदगी जाना बंद हो जाती है। बस अब आप इस मास्क को लगाकर इसका रिजल्ट देखिए और अपना फीडबैक हमें स्टोरी के नीचे कमेंट करके बताइए।