Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार जारी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार जारी

4

विदिशा
जिले के शहरी व ग्रामीणजनों को शासन की नवीनतम योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के साथ-साथ राज्य सरकार के विगत तीन वर्षो की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ द्वितीय चरण में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर योजनाओं की जानकरी से नागरिक मुखातिब हो रहे है।

प्रचार रथ में लगी एलईडी पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व जनहितैषी निर्णयों पर फिल्मांकन संक्षिप्त वीडियो को देखने के लिए ग्रामीणजनों का रूझान बढ रहा है जैसे ही गांव में प्रचार रथ पहुंचता है तो लोग अनायास रथ के आस-पास आ जाते है रथ चालक के द्वारा एलईडी चालू करने से पहले गांव में आने के कारणो से अवगत कराया जाता है और विभिन्न लघु फिल्मो का प्रदर्शन किया जा रहा है।

जनसम्पर्क विभाग के द्वारा तैयार कराए गए प्रचार रथ में योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारियां सुगमता से ग्रामीणजनों को मिल रही है खासकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और हितग्राहीमूलक अनेक योजनाओं की जानकारियां डाक्यूमेट्री के माध्यम से सुगमता से समझी जा रही है। प्रचार रथ ने आज बासौदा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो में पहुंचकर प्रचार प्रसार के माध्यम से अद्यतन जानकारियां ग्रामीणजनों को दी है प्रचार रथ आज ग्राम मूडरी, ककरावदा, सिन्नोटा, देहलवाडा, आबूपुर कुचौली, घटेरा, सनाई रामपुर, भिदवासन, फरीदपुर, स्वरूपनगर, सोंठिया, करोंदाकलां, देरखी, पबई इत्यादि गांव में  रविवार को भ्रमण कर ग्रामीणजनो को योजनाओं की जानकारी दी गई है।