बिहार
बिहार में कोरोना की रफ्तार जारी है। वायरस राज्य में लगातार पांव पसार रहा है। शनिवार को कोरोना के 198 नए मामले सामने आए, जो इस साल का सबसे अधिक है। इसमें पटना में सबसे अधिक 71 मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 860 हो गई। सरकार ने कोरोना जांच तेज करने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 52 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच में 198 मरीज मिले हैं। पटना के अलावा भागलपुर से 25, पूर्णिया से 20 मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने के बाद सबसे अधिक सक्रिय मरीज पटना में हो गया है। पटना में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 392 हो गई है। इसके अलावा पूर्णिया में 60, भागलपुर 55, गया 51, मुंगेर 39, खगड़िया 38 और मुजफ्फरपुर में 28 संक्रमित हो गए हैं। संक्रमित मरीजों में से 18 का विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार चल रहा है।
पीएमसीएच में एक डॉक्टर संक्रमित
पटना में शनिवार को 71 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 62 पटना के निवासी हैं। अन्य मरीज आस पास के इलाके से जांच कराने पहुंचे थे। संक्रमित मरीजों में पटना के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। संक्रमित डॉक्टर पीएमसीएच में कार्यरत है। उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
तारीख मरीज मिले सक्रिय रोगी
17 अप्रैल को 87 546
18 अप्रैल को 135 608
19 अप्रैल को 138 665
20 अप्रैल 139 731
21 अप्रैल को 133 784
22 अप्रैल को 198 860
हर दिन मिल रहे कोरोना संक्रमित
उधर पूर्णिया जिले में कोरोना केस के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 70 होग गई है। सक्रिय केस की संख्या 62 है। ईपीडीमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि जिले में जांच का दायरा प्रतिदिन लगभग 2000 कर दिया गया है। इस जांच में औसतन प्रत्येक दिन 5 से 10 नए रोगी में इजाफा हो रहा है। जबकि अब रिकवर केस की संख्या भी प्रत्येक दिन लगभग 5 से 7 रहती है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कुल 70 कोरोना के मामले सामने आए। इन मामलों में एक्टिव केस की संख्या 62 है।
पॉजिटिव आने के बावजूद भी रोगी में बहुत ज्यादा परेशानी नहीं है। पॉजिटिव होने के बाद भी सामान्य स्थिति होने के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे हैं जिसकी समय-समय पर निगरानी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में सतर्कता को बनाए रखने की सख्त जरूरत है। सतर्कता ही ऐसा बचाव है जिससे कि आप खुद को बचते हुए अपने लोगों को भी बचाए रख सकते हैं। इसके लिए भीड़-भाड़ में मास्क इस्तेमाल, आपस में दूरी बना कर रखना, सेनीटाइज के जरिए हाथों की सफाई करना ऐसी कुछ जरूरी चीजें हैं जिसके बूते आप कोरोना से बचे रह सकते ।