भाटापारा । भारत देश में तीर्थ एवं त्यौहारों का अपना एक अलग अद्भुत विशेषता है। एक त्यौहार महाशिवरात्रि जो कि परमात्मा शिव की याद में मनाया जाता है प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन नरसिंह बिहार कॉलोनी गांधीमंदिर वार्ड स्थित भाग्य विधाता भवन में मनाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था में ध्वनि एवं प्रकाश द्वादश ज्योतिर्लिंग झांकी का दर्शन 4 मार्च महाशिवरात्रि के दिन सुबह 8 से 9 बजे तक व 5 मार्च को सुबह 8 से 12 बजे तक संघ्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दर्शन प्राप्त कर सकते है साथ ही परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण पर विशेष चित्र प्रदर्शनी भी संस्था में प्रदर्शित किया जाएगा। संस्था के राजयोग शिक्षिका बहनों द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव का अवतरण कथा आध्यात्मिक रहस्य भी बताया जाएगा। वहीं उक्त संस्थान द्वारा एक नई सौगात के अंतर्गत हजारों रू के फीस में होने वाले कार्यक्रम को नि:शुल्क में अंतराष्ट्रीय मोटिवेशनल वक्ता एवं ट्रेनर ब्रम्हाकुमार शक्तिराज सिंह माउंटआबू के द्वारा 9 एवं 10 मार्च को दो दिवसीय विशाल शिविर, वाह…. जिन्दगी ….वाह खुशियों का बिग बाजार समय संध्या 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्थान भाग्यविधाता भवन बीमा कार्यालय के पीछे आयोजित है अत: भाटापारा के समस्त क्षेत्र के लोगों को उक्त अवसर पर आध्यात्मिक व व्यावहारिक ज्ञान का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई।
Home छत्तीसगढ़ प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी संस्था द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर द्वादश ज्योतिर्लिंग झांकी प्रदर्शन