नई दिल्ली
शानदार शनिवार को आईपीएल 2023 में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को धूल चटाई, वहीं दूसरे हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हार का स्वाद चखाकर उनके जीत के सिलसिले को तोड़ा। इन दो बड़े मुकाबलों के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में थोड़ी बहुत हलचल जरूर देखने को मिली। टॉप-4 में अभी भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस अपनी-अपनी पोजिशन पर बरकरार है, मगर पंजाब ने मुंबई को हराकर टेबल में लंबी छलांग लगाई है।
सबसे पहले बात करते हैं पंजाब किंग्स की। मुंबई इंडियंस पर 13 रनों से जीत दर्ज करने के बाद इस टीम के भी टॉप-4 में मौजूद अन्य टीमों की तरह 8 अंक हो गए हैं, मगर खराब नेट रन रेट की वजह से टीम 5वें पायदान पर है। इस मैच से पहले पंजाब 7वें पायदान पर थी। मुंबई को हराकर पीबीकेएस ने दो पायदान की छलांग लगाकर आरसीबी और एमआई को पछाड़ा है। इस हार के बाद मुंबई 7वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं लखनऊ की हार और गुजरात की जीत से प्वाइंट्स टेबल में कोई असर नहीं पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 प्वाइंट्स और +1.043 के बेहतरीन नेट रन रेट के साथ टॉप पर बनी हुई है।